Ticker

6/recent/ticker-posts

टूर ऑपरेटर और ब्लॉगर का सहारा लेगा पर्यटन विभाग


श्योपुर में पर्यटन की गतिविधियों के विस्तार के लिए
टूर ऑपरेटर और ब्लॉगर का सहारा लेगा पर्यटन विभाग
भोपाल। मध्यप्रदेश का श्योपुर जिला राजस्थान के सवाईमाधोपुर से मात्र 56 किमी दूर है। बावजूद इसके एशियाई सिंहो के लिए प्रसिद्ध पालपर कुनो नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए उतने आकर्षण का केंद्र नहीं बन सका, जितना कि राजस्थान का रणथम्बोर नेशनल पार्क ।श्योपुर जिला न केवल कुनो नेशनल पार्क के बल्कि अदभुत पुरातत्व एवं धरोहर संपत्तियों के लिए भी जाना जाता है। पुरातत्व एवं वन संपदा से समृद्ध श्योपुर में पर्यटन की गतिविधियां अन्य स्थलों की अपेक्षाकृत कम है। पर्यटन विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके अंतर्गत दिल्ली, आगरा, जयपुर आदि से मध्यप्रदेश आने वाले पर्यटकों के आकर्षण के लिये श्योपुर जिले में चंबल में पर्यटन की सम्भावनाएं एवं चुनौतियां विषय पर कार्यशाला आयोजित करेगा। इस श्रृंखला में जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद् श्योपुर के माध्यम से चंबल संभाग हेतु प्रथम कार्यशाला में सवाई माधोपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, आदि के टूर ऑपरेटर, इन्फ्लुएन्सर, ब्लॉगर आदि को बुलाया जायेगा, ताकि प्रदेश एवं देश स्तर पर श्योपुर और चंबल संभाग के पर्यटन महत्व को रेखांकित किया जा सके। इस पर्यटन गतिविधियों के विस्तार से न केवल स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा, बल्कि पुरातत्व के महत्व की धरोहर संपदा का संरक्षण भी हो सकेगा। प्रमुख सचिव पर्यटन एवं टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला के निर्देश पर मध्य प्रदेश पर्यटन सभी जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषदों के माध्यम से सभी संभाग मुख्यालयों पर पर्यटन संभावनाओं के आंकलन करने के लिए कार्यशाला आयोजित की जायेगी। 


 


 


 


 


 


Post a Comment

0 Comments