Ticker

6/recent/ticker-posts

तैराकी फेडरेशन ने दी तैराको को वर्चुअल विदाई

ओलंपिक में दो तैराकों को सीधा प्रवेश

 भारतीय तैराकी फेडरेशन ने दी वर्चुअल विदाई 



होशंगाबाद। यह पहला अवसर है जब भारत की ओर से तीन सदस्यीय तैराक से दो सीधे तौर पर टोक्यो ओलंपिक में शामिल होंगे। जबकि इससे पहले भारत के सदस्य यूनिवर्सिलिटी के जरिए इसमें प्रवेश की पात्रता रखते थे। इस वर्ष भारतीय तैराकी दल में शामिल तैराक केरल के साजनप्रकाश, कर्नाटक के श्रीहरि नटराजन और गुजरात से सुश्री माना पटेल ओलंपिक में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगी। 

टोक्यो रवाना होने से पूर्व भारतीय तैराकी फेडरेशन ने तीनों तैराक खिलाड़ियों और कोच के लिए वर्चुअली सेरेमनी मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें दुबई में मौजूद केरल के तैराक साजन प्रकाश, बेंगलोर में मौजूद तैराक श्रीहरि नटराजन और माना पटेल को सभी सदस्यों ने शुभकामनाएं देकर गर्मजोशी से विदाई दी। उनके साथ तैराक दल के कोच प्रदीप कुमार और नेहार अमीन भी टोक्यो ओलंपिक में शामिल होंगे। इससे पहले तीनों तैराक खिलाड़ियों को उनके घर पर माँ ने तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया।

 भारतीय तैराक फेडरेशन के उपाध्यक्ष पीयूष शर्मा ने बताया कि यह देश के लिए गौरव की बात है कि पहली बार भारतीय तैराकों को ओलंपिक में सीधे तौर पर एंट्री मिली है। राष्टीय उपाध्यक्ष शर्मा ने बताया कि तीनों खिलाड़ियों की फेडरेशन के सभी सदस्यों ने हौंसला अफजाई कर शुभकामना देते हुए विदाई दी है। वर्चुअल मीटिंग में देश भर से करीब 50 प्रमुख लोग शामिल हुए जिनमें गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगम्बर कामथ, भारतीय तैराकी फेडरेशन के अध्यक्ष जयप्रकाश, अंतर्राष्ट्रीय तैराकी फेडरेशन के एक्जयुकेटिव सदस्य वीरेंद्र नानावटी, भारतीय तैराकी फेडरेशन के सचिव मोनल चौकसी,भारतीय तैराकी फेडरेशन के उपाध्यक्ष पीयूष शर्मा, उपाध्यक्ष रामानुज मोकोउपाध्याय,उपाध्यक्ष राजीव कुमार,भारतीय तैराकी फेडरेशन के सहसचिव सतीश कुमार, मप्र तैराकी संघ के सचिव जय वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी सदस्य शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments