अंतरराष्ट्रीय टीम चेस
एलएएचएस ग्वालियर की श्रीलंका पर बड़ी जीत
भोपाल। एलएएचएस ग्वालियर और श्रीलंका के बीच खेली गई (अंडर 10) चेस टीम चैंपियनशिप में ग्वालियर ने 184 अंकों के साथ विजेता का स्थान हासिल किया है। कड़े मुकाबले में एलएएचएस के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उसे 159 अंकों पर रोक दिया। टीम चैंपियनशिप में टॉप 10 खिलाड़ियों में स्थान बनाने वाले विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं।
दिवित गंगवाल, ऋषिकेश प्रशांत, कबीर सावलानी, आरुष जैन, रुद्राक्ष गर्ग, सात्विक गुप्ता, जयादित्य घाटगे, पार्थ शर्मा , आयुष्मान गोयल ,आर्या अग्रवाल।
दूसरे स्थान हासिल करने वाले टॉप टेन खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं।
विनुदा विदमल, लक्शिया, विकुम डियास, नेठुल दिल्सारा, जोनल गव्रील , गिम्हानी डिआस, किशेन्न फर्नांडो , क्यवें फर्नांडो , इयान जोसेफ, धीरेन एंथोनी।
0 Comments