Ticker

6/recent/ticker-posts

महंगाई के विरोध में आप का शंखनाद

महंगाई के विरोध में आप का शंखनाद

 प्रदेश में चलाया जाएगा हस्ताक्षर अभियान

15 जुलाई से 25 जुलाई तक चलेगा हस्ताक्षर अभियान 

राज्यपाल को ज्ञापन सौपेगी "आप"

भोपाल। प्रदेश में कोरोना महामारी के कारण आम आदमी की जमा पूंजी अस्पतालों की भेंट चढ़ चुकी है, ओर रोजगार समाप्त हो चुके है। पेट्रोल डीजल की कीमतों से दैनिक उपयोग-उपभोग की वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। आम आदमी का जीना दुश्वार हो रहा है। रसोई गैस एवं बिजली की बढ़ती कीमतों से रसोई ओर प्रकाश पर ग्रहण लग रहा है। खाद्य तेलों, दालों, किराने, फल सब्जियों, के बढ़ते दाम आम आदमी, माता बहनों को अधपेट रहने को मजबूर कर रहे है, डीजल, खाद , बीज के दामों में उछाल के कारण किसानों की कमर टूट रही है। इसके खिलाफ आप पार्टी जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान चलाएगी। 

प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा जिस तरह से महंगाई के नाम पर प्रदेश व देश की जनता की खून पसीने की कमाई को लूटा जारहा है,नेता मंत्री जनता जनार्दन की मेहनत की कमाई से अपनी तिजोरी भर रहे है, ये काले अंग्रेजो की लूट डकैती है,प्रदेश की शिवराज सरकार जवाब दे कि बेतहाशा महंगाई के नाम पर ओर टैक्स के द्वारा सरकार के खजाने में जो पैसा जारहा है, वो किस मद में खर्च किया?

अध्यक्ष ने कहा कि है डीजल पेट्रोल,गैस , बिजली के दाम पूर्व में कभी इतने नही बढे हैं, इससे दैनिक उपयोग उपभोक्ता की वस्तुओं में 30 से 40 फ़ीसदी का उछाल आ रहा है। वर्तमान सरकार जनता के पेट की चिंता ना करके अपना खजाना भरने में लगी है। अगर समय रहते महंगाई को नियंत्रित नही किया गया तो आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी।

Post a Comment

0 Comments