Ticker

6/recent/ticker-posts

आप का महंगाई के खिलाफ शंखनाद

आप का महंगाई के खिलाफ शंखनाद

प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर राज्यपाल के नाम कल सौंपेगी ज्ञापन


भोपाल। मंहगाई के खिलाफ आम आदमी का प्रदेशव्यापी हस्ताक्षर अभियान लगातार जारी है। 15 जुलाई से जारी इस अभियान का समापन 30 जुलाई को प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन देकर किया जायेगा। 


पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि एक ओर जहां महामारी के चलते आम आदमी की बचत अस्पतालों की भेंट चढ़ चुकी है, उनके रोजगार खत्म और व्यवसाय बंद हो चुके हैं, महंगे पेट्रोल– डीजल तथा  बिजली के बेतहाशा बिलों ने आम आदमी के जीवन में अंधेरा भर दिया है । इस बेतहाशा महंगाई के लिए दोषी भाजपा ने जनता को महंगाई और कोरोना महामारी के मरने के लिए छोड़ दिया है। यह सरकार इतनी निष्ठुर, निर्दयी, निरंकुश, अंधी और बहरी हो गयी है कि जनता का दर्द ना इनको दिखता है, ना ही सुनाई देता है और ना महसूस होता है ।

इसे देखकर ही आम आदमी पार्टी ने जनता के दर्द को उनके हस्ताक्षरों के रूप में महामहिम तक पहुंचाने का निर्णय लिया है। इससे पूर्व पार्टी पिछले 2 सप्ताह से प्रदेश भर में सफलतापूर्वक महंगाई विरोधी ज्ञापन पर लाखों नागरिकों के हस्ताक्षर एकत्रित कर चुकी है। उन्होंने इसी क्रम में पार्टी के कर्मठ एवम्  ईमानदार साथियों को हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने के लिए बधाई दी और आव्हान किया है कि आगे भी पार्टी आम आदमी की आवाज़ को बुलंद करते हुए उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ती रहेगी।


Post a Comment

0 Comments