Ticker

6/recent/ticker-posts

खेल शिक्षकों के आंदोलन पर सीएम के आश्वासन की इतिश्री

 खेल शिक्षकों के आंदोलन पर सीएम के आश्वासन की इतिश्री

शिक्षा मंत्री ने भी दिया कर्रवाई का भरोसा



भोपाल। बेरोजगारी से जूझते मध्य प्रदेश के हजारों खेल शिक्षकों के सामने बेरोजगारी का गंभीर संकट है। खेल शिक्षकों को हर बार बेरोजगारी की समस्या के निराकरण का प्रभावी फार्मूला तैयार करने का आश्वासन जरूर दिया जाता रहा है, लेकिन किसी भी आश्वासन पर कोई गंभीरता सरकार द्वारा नही दिखाई गई है। इसी से रूष्ट होकर आज फिर वे आंदोलन की राह पर हैं। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में अलग–अलग जिलों से पीटीआई भोपाल पहुंचे और सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ आवाज बुलंद की। 

इस मौके पर खेल शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की, जहां उन्हें एक बार फिर मांगों पर विचार और समस्या के निराकरण का आश्वासन  दिया गया है। इसी के साथ आंदोलन की इतिश्री भी कर दी गई है। 

आंदोलन के बावजूद समस्या बरकरार

खेल शिक्षकों ने बताया कि पिछले कई सालों से उन्होंने कई बार आंदोलन कर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और प्रभारी मंत्रियों को ज्ञापन दिया है। बावजूद इसके उनके सामने संकट बना हुआ है। कई शिक्षक पढ़ लिखकर जहां भीख मांग कर गुजारा कर रहे हैं वहीं उन्हें अपने परिवार के पालन पोषण के लिए दर दर की ठोकरें खाना पड़ रही है। कई साथी अब उम्र की समय सीमा भी पार कर चुके है। ऐसे में अनके समक्ष आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाता है। 

मुख्यमंत्री निवास का घेराव

संयुक्त रूप से एमपीएड और बीपीएड संघ तथा बेरोजगार संघ के संयुक्त आह्वान पर सीएम हाउस को घेरने तथा अपनी मांगों पर प्रदर्शन करने के लिए खेल शिक्षक बड़ी तादाद में भोपाल पहुंचे। इस दौरान सीएम हाउस पर उनके प्रतिनिधि मंडल ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात भी की। मुलाकात के बाद सदस्यों में बताया की मुख्यमंत्री ने उन्हें प्रभावी तौर पर समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा की इस तरह के कई आश्वासन उन्हें पूर्व में भी दिए जा चुके हैं, अब देखना है की इसपर कितना अमल सरकार द्वारा किया जाता है। 


Post a Comment

0 Comments