दिव्यांग जन की पुकार, हमें भी दो जीने का अधिकार
प्रदेश के दिव्यांगो के लिए दिल्ली में उठाई आवाज
भोपाल। मध्यप्रदेश के दिव्यांगजनों ने दिल्ली पहुंचकर अपने अधिकार की मांग की है। इनमे मध्यप्रदेश के विकलांग कल्याण समिति अध्यक्ष मुकेश कुमार पटेल (छतरपुर), हेमंत कुशवाहा (मुरैना) विकलांग बल के प्रदेश प्रभारी, शैलेन्द्र यादव (भोपाल) इंटरनेशनल व्हील चेयर क्रिकेट खिलाड़ी, धनसिंग राजपूत कोषाध्यक्ष क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ डिसेबल्ड एमपी, राजमल भाई (रायसेन,) निकिल शर्मा ( दिल्ली) के नाम शामिल हैं। सभी उन्हें बधाई देने पहुंचे थे।
उल्लेखनीय है कि टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से मध्यप्रदेश के सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार में केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष ने मंत्री के समक्ष विशेष मांग रखते हुए आवेदन दिये। इसमें दिव्यांग जनों के स्वरोजगार, आवासीय प्रशिक्षण सेंटर की व्यवस्था, बैट्री की ट्राईसाईकिल के स्थान पर बैट्री वाली मोटरसाईकिल देने, भारत सरकार से प्राप्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 1000 रू. करने, मध्यप्रदेश में दिव्यांग जनों के लिए खेल ग्राउंड और खेल की योजनाएं बनने, सामान्य खिलाडियों की तरह सुविधा देने, सामाजिक न्याय विभाग की योजनाओं का प्रचार - प्रसार किए जाने की मांग रखी।
इसके अलावा लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्र को नि:शुल्क किए जाने, दिव्यांग जन अधिकार अधिनियम का लाभ दिलाने, दिव्यांगजनों को सरकारी और प्राईवेट नौकरियों में 4 प्रतिशत रिजर्वेशन दिए जाने की मांग भी रखी।
इस दौरान मंत्री ने चर्चा कर सभी को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
0 Comments