Ticker

6/recent/ticker-posts

फ्रेंड्स कॉलोनी में डाल रहे मैला

 कॉलोनी वॉच

रहवासियों का खौफ नहीं, कॉलोनी में छोड़ा जा रहा मैला

भोपाल। एक ओर तो नगर निगम स्वच्छता अभियान को लेकर ढोल पीटता है दूसरी तरफ उन लोगो पर करवाई करने से भी डरता हैं जो स्वच्छता अभियान को चूना लगा रहे हैं। कुछ जागरूक रहवासियों का दावा है कि ऐसे लोग कॉलोनी को लावारिस समझकर अब मैला जैसी गंदगी भी कॉलोनी की नालियों में डाल रहे हैं। हालत यह है कि रोक–टोक न होने के चलते वे लोग बेखौफ और बे खटके इस तरह की कारगुजारियों को अंजाम दे रहे हैं।

कॉलोनी के कुछ लोगों की शिकायत है कि इस संबंध में जब उनके द्वारा आपत्ति दर्ज कराने की कोशिश की तो उनकी बात नहीं सुनी गई। इस विषय पर उन्होंने जिम्मेदारों से तुरंत एक्शन लेने की मांग की है। 

उल्लेखनीय हो की उससे पूर्व भी कॉलोनी के दूसरी ओर से बीच सड़क से नाले का निर्माण किया जा चुका है जिसके कारण यह बरसात में जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है और आसपास के लोग परेशान है। 

इस संबंध में निगम से करवाई के लिए संपर्क किया गया तब उन्होंने भी शिकायत को अनसुना कर दिया। 





Post a Comment

0 Comments