बालमूर्ति श्री साईं बाबा संस्थान का गुरु पूर्णिमा महोत्सव कल
साईं बाबा की कांकड़ आरती सुबह, प्रसादी वितरण शाम को
भोपाल। श्री गुरू पूर्णिमा महोत्सव के अंतर्गत साईं बाबा मंदिर शिरदीपुरम मंदिर कोलार रोड भोपाल में महोत्सव का आरंभ श्री साईं बाबा की कांकड़ आरती के साथ प्रातः काल 6 बजे (शनिवार) को किया जायेगा। प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव में सुबह 7 बजे बाबा श्री का मंगल स्नान व मंगल आरती एवं प्रसादी वितरण किया जायेगा। इसी तरह दिन भर चलने वाले कई श्रद्धापरक कार्यक्रमों में सुबह 9 बजे से साई बाबा का सचरित पाठ, दोपहर 12 बजे मध्यान्ह आरती, सायंकाल 5 बजे सत्यपूजन और शाम 7 बजे साईं बाबा की धूप आरती की जाएगी।
महोत्सव के श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों के अंतिम कार्यक्रम में रात्रि 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें मां विजयासन जगराता मंडल द्वारा बाबा श्री की शयन आरती की प्रस्तुति दी जाएगी। आयोजन बालमूर्ति श्री साईं बाबा (श्री हरीश बाबा) संस्थान शिर्डी पुरम, मंदाकिनी कोलार रोड भोपाल द्वारा आजोजित किया जायेगा।
0 Comments