Ticker

6/recent/ticker-posts

गुरु पूर्णिमा पर्व का आयोजन

गुरु वंदना, शिव वंदना के साथ मनाई गुरु पूर्णिमा


भोपाल । मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग की द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत गतिविधियों का ऑनलाइन प्रसारण सोशल मीडिया माध्यमों से किया जा रहा है| गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आज संस्कृति संचालनालय मध्यप्रदेश शासन द्वारा रवीन्द्र भवन सभागार में गुरु पूर्णिमा पर्व का आयोजन किया गया जिसमें सर्व प्रथम आकाश गुंटीवार और उनके शिष्यों द्वारा राग भैरव और राग मेघ प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुति में तबले पर मनोज पाटीदार और हारमोनियम पर जितेन्द्र शर्मा ने संगत दी| 

दूसरी प्रस्तुति के रूप में वी अनुराधा सिंह ने कथक नृत्य प्रस्तुत किया । अनुराधा ने गुरु वंदना, शिव वंदना, पांच लय में पद संचालन, तीन ताल में कथक, राग मियां मल्हार की रचना- 'बरसन लागी बदरिया सावन की' उसके बाद राग कलावती पर आधारित ठुमरी-'मोहे छेड़ो ना' एवं राग हंसध्वनि पर तराना से अपनी प्रस्तुति को विराम दिया।

सांगीतिक सभा के समापन में पंडित किरण देशपांडे ने तबले पर रूपक ताल प्रस्तुत की उसके पश्चात गायन में राग मधमाद सारंग में ख्याल प्रस्तुत किया, विलंबित रचना झपताल में और द्रुत रचना तीन ताल में निबंध थी| 

प्रस्तुति में देशपांडे साथ तबले पर आपके शिष्य हर्षित सोनी, अशेष उपाध्याय एवं हारमोनियम पर अमन मलक ने संगत दी|कलाकारों का स्वागत संचालक, संस्कृति अदिति कुमार त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर विभाग के उप संचालक डॉ पी के झा व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments