Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय रेसलिंग इंदौर में 18 को

प्रथम बीच सीनियर राष्ट्रीय रेसलिंग इंदौर में 18 को

(यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग) से मान्यता प्राप्त!

भोपाल। प्रथम बीच रेसलिंग सीनियर राष्ट्रीय पुरुष- महिला प्रतियोगिता 28 से 30 अगस्त 2021 तक मल्लापुरम चेन्नई तमिल नाडु मैं आयोजित की जा रही है।

 जिसमें मध्य प्रदेश की टीम को सम्मिलित कराने हेतु ओलंपियन अर्जुन अवॉर्डी पप्पू यादव पहलवान के दिशा निर्देश अनुसार मध्य प्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ के सचिव श्री सुरेश यादव द्वारा एक दिवसीय राज्य स्तरीय चयन स्पर्धा I A T V एजुकेशन एकेडमी देवगुराडिया (दूधिया ) इंदौर में 18 अगस्त को प्रात 10:00 बजे से महिला -पुरुष 4 - 4 वजन वर्गों में आयोजित की जा रही है !

(पुरुष - वेट केटेगरी 70 kg, 80 kg, 90 kgएवं प्लस 90 kg! 

ऐसे ही महिला -वेट कैटेगरी 50 kg, 60 kg, 70 kg, एवं प्लस 70 kg !

उक्त चयन ट्रायल में विगत आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिताएं= अंडर -23. 2019 मंदसौर ,सीनियर 2019 रतलाम एवं जूनियर 2020 इंदौर में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले महिला -पुरुष पहलवान को ही भाग लेने की पात्रता होगी । उपरोक्त जानकारी विश्वामित्र अवॉर्डी शाकिर नूर द्वारा मध्य प्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ के दिशा निर्देश अनुसार दी गई ।

मोबाइल नंबर9926639105!

Post a Comment

0 Comments