भोपाल के खिलाड़ी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में लेंगे भाग
केन्या में 22 अगस्त 2021 तक होगी स्पर्धा
भोपाल। भोपाल के खिलाडियों का चयन हुआ है जो नैरोबी, केन्या में दिनांक 17 से 22 अगस्त 2021 तक संपन्न होगी|
साई भोपाल ने जानकारी देते हुए कहा कि यह बड़े ही गर्व का विषय है कि भारतीय खेल प्राधिकरण के साई एनसीओई भोपाल के एथलेटिक्स खिलाड़ियों का चयन वर्ल्ड एथलेटिक्स U20 चैम्पियनशिप में भाग लेंगे।
उसके अनुसार साई एनसीओई भोपाल के एथलेटिक्स खिलाड़ी अनु कुमार का चयन पुरुष वर्ग के 800 मीटर के प्रतिस्पर्धा में और अंकिता ध्यानी का चयन महिला वर्ग के 5000 मीटर के प्रतिस्पर्धा में हुआ है। दोनों ही खिलाड़ी होनहार है और इन्होने पूर्व में कई स्वर्ण पदक प्राप्त कर संस्था को गौरवान्वित किया है।
इस अवसर पर खुशी व्यक्त करते हुये सत्यजित सांकृत, निदेशक, साईं मध्य क्षेत्र भोपाल ने सभी खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षको को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Comments