Ticker

6/recent/ticker-posts

स्काउट गाइड ने मनाया वर्ल्ड स्कार्फ डे

 स्काउट गाइड ने मनाया वर्ल्ड स्कार्फ डे, पौधा रोंपा

भोपाल। वर्ल्ड स्कार्फ डे पर जिले के विभिन्न संस्थाओं व स्वतंत्र स्काउट गाइड ग्रुप के चयनित रोवर्स व स्काउट गाइड शिक्षकों के साथ उनके द्वारा तैयार आकर्षक स्कार्फ उनकी ही उपस्थिति में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मैं जिला कमिश्नर स्काउट नितिन सक्सेना को जिला संगठक स्काउट संजू मेवाड़े ने स्कार्फ पहनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिला संघ भोपाल स्काउट गाइड के जिला सचिव संदीप सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में जिला स्तर पर प्रतिनिधि शामिल हुए। 

इस अवसर पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड उषा यादव ने बधाई देते हुए अपने उद्बोधन में कहा की आज 1 अगस्त के दिन ही विश्व में पहला शिविर लगा था जिसमें पहली बार इसका बनाया गया था। यह स्कार्फ आंदोलन की पहचान है। कोई भी सदस्य स्कार्फ धारण कर इस आंदोलन के सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर सकता है इस उपलक्ष में जिला शिक्षा अधिकारी व उपस्थित सभी सदस्यों ने पौधा भी रोपित किया और इन्हे संरक्षित रखने का संकल्प लिया। जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने स्कार्फ डे की सभी को बधाई दी और जिले में स्काउट गाइड गतिविधियों को सभी के सहयोग से अधिक से अधिक शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में एक आंदोलन के रूप में चलाने की बात कही। जिला स्तर के कार्यक्रम के उपरांत जिला संघ भोपाल के सभी सदस्य व रोवर्स ने राज्य मुख्यालय पहुंचकर राज्य सचिव अशोक जनवदे ,संयुक्त सचिव अनीता अंकुलनेरकर एवं मुख्यालय के अन्य पदाधिकारियों को स्कार्फ पहनाकर वर्ल्ड स्कार्फ डे की बधाई व शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों व वरिष्ठ अधिकारियों का अभिलाषा मिश्रा द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।

Post a Comment

0 Comments