Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व वुशु कूंग–फू दिवस आज

 विश्व वुशु कूंग–फू दिवस आज

वुशु खिलाड़ी रक्तदान कर लेंगे मानवता की सेवा का संकल्प

भोपाल। 7 अगस्त 2021 को पूरी दुनिया में आज वर्ल्ड वुशु कूंग–फू दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। मध्य प्रदेश के वूशु खिलाड़ी भी इस विशेष दिवस को मानव सेवा से जोड़ने के लिए ब्लड डोनेशन कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इस अवसर पर मध्य प्रदेश वूशु संघ के प्रक्षिक्षकों द्वारा भी ब्लड डोनेट किया जा रहा है। इसके बाद वूशु खिलाड़ी और प्रशिक्षक स्वेच्छिक रक्दान की शपथ भी लेंगे।इसके लिए विभिन्न राज्य और जिला इकाइयों के खिलाड़ी और पदाधिकारी अपने नजदीकी रेड क्रॉस सोसाइटी से सम्पर्क में हैं।

वुशू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट नरेन्द्र त्रिपाठी ने इस संबंध में सभी इकाइयों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्यक्रमों के आयोजन करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि वुशु एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश ब्लड डोनर का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएगी जिसमे सभी खिलाड़ियों को जोड़ा जाएगा और आवश्यकतानुसार रेड क्रॉस सोसाइटी की मदद से जरूरतमंदों को दिया जाएगा।

सचिव सारिका गुप्ता ने कहा कि चूंकि इंटरनेशनल वुशू फेडरेशन के द्वारा आयोजित इंटरनेशनल कुंग-फू दिवस का थीम है, हेल्थ एंड फ्यूचर इसी को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों के ब्लड ग्रुप का एक केंद्रीय डेटा बैंक बनाया जाएगा जिन्हें व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से आपस मे जोड़ा जाएगा।

सभी जिलो में होगा वुशु का प्रदर्शन

सारिका ने बताया कि राज्य के विभिन्न जिला इकाइयों में वुशु खेल का प्रदर्शन होगा, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर इसमे से बेहतर को वुशू एसोसिएशन ऑफ इंडिया को भेजा जाएगा।

हेल्थ एन्ड फ्यूचर थीम

सचिव के अनुसार इस वर्ष के इस आयोजन का थीम हेल्थ एन्ड फ्यूचर है, जिसके तहत सभी राज्यो  को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करना होगा और अपने सर्वश्रेष्ठ 10 पेंटिंग के प्रतिभागियों को अवार्ड देना होगा। इनमें से  बेस्ट तीन को वुशू एसोसिएशन ऑफ इंडिया को भेजना होगा, जिनमे से सर्वश्रेष्ठ 20 प्रतिभागियों को वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा  गिफ्ट दिया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रत्येक जिला प्रमुख खेल हस्तियों से हेल्थ एवं फ्यूचर के ऊपर वक्तव्य लेकर वुशु एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश को भेजेंगे जिनमे से बेहतरीन संदेशों को  बुशूअस्सोसियेशन इंडिया को ऐवम इंटरनेशनल वुशु फेडरेशन को भेजा जाएगा।


Post a Comment

0 Comments