जन्म दिन के अवसर पर बांटी शिक्षण सामग्री
भोपाल। विकलांग कल्याण समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार पटेल ने अपने जन्म दिन के बच्चों को दी शिक्षण सामग्री एवं फल व छायादार पेड़ों का किया वितरण किया। एक सादे कार्यक्रम में ग्राम भुस्का तहसील राजनगर जिला छतरपुर में 60 बच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया।
इस अवसर पर स्कूल के प्राथमिक शाला के छोटे बच्चों को तथा मौजूद ग्रामीनजनों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए मास्क, साबुन वितरित किया व गांव के स्वास्थ्य केंद्र को मेडिसन किट दी गई गई। इसके साथ दो अनाथ बच्चों को विशेष सहयोग के अंतर्गत तथा डॉ राजेश अग्रवाल (वृक्ष मित्र ,छतरपुर) के माध्यम से प्राप्त फलदार व छायादार पोधौ का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में आंनद पटेल, हुकम सिंह टीचर , जगत राज पटेल, सम्मर सिंह भुस्का, गोविंद कुशवाहा समाजसेवी , समिति सदस्य, हरप्रसाद कुशवाहा, अरविंद पटेल चोबर, आदि मुकेश कुमार पटेल ने उन्हें अभी मित्रो और छोटे, बडो का धन्यवाद किया जिन्होंने उन्हें जन्म दिन पर इतनी बड़ी संख्या में अपना आशीर्वाद दिया। मुकेश ने कहा कि समाजसेवा के लिए जीवन समर्पित है आप सभी का आशीर्वाद और सहयोग इसी प्रकार बना रहे जिससे मेरा समाज के कार्य के लिए हौसला बड़ता रहे ।
0 Comments