एलएनसीटी सीबीएसई नेशनल फुटबॉल गर्ल्स प्रतियोगिता
भोपाल एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल द्वारा आयोजित सीबीएसई नेशनल फुटबॉल गर्ल्स प्रतियोगिता के चौथे दिन का पहला मुकाबला मॉडर्न स्कूल न्यू दिल्ली एवं जेम्स मिलेनियम स्कूल शारजाह के बीच खेला गया जिसमें मॉडर्न स्कूल न्यू दिल्ली ने जेम्स मिलेनियम स्कूल को 5/0 से हराया
दिन का दूसरा मुकाबला सीएस अकैडमी तमिलनाडु एवं जवाहर हाई सेकेंडरी स्कूल के बीच खेला गया जिसमें दोनों ही टीमों को बिना किसी गोल के संतोष करना पड़ा और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ दिन का तीसरा मुकाबला द आर्यन स्कूल मेरठ उत्तर प्रदेश एवं गुरु कृपा स्कूल झुन्झनू राजस्थान के बीच खेला गया जिसमें दोनों ही टीमों को बिना किसी गोल से संतोष करना पड़ा एवं यह मैच भी ड्रॉ पर खत्म हुआ
दिन का चौथा मुकाबला इनफोकस इंडियन पब्लिक स्कूल वेस्ट बंगाल एवं एलएनसीटी के बीच खेला गया जिसमें एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल को हार का सामना करना पड़ा
दिन का पांचवा मुकाबला दिल्ली पब्लिक स्कूल बेंगलुरु एवं एम ई एस इंडियन स्कूल कतर के बीच खेला गया जिसमें डीपीएस स्कूल में यह मुकाबला 8/0 से जीत लिया
दिन का छटा मुकाबला झारखंड पब्लिक स्कूल रांची एवं शाह सतनाम स्कूल राजस्थान के बीच खेला गया जिसमें शाह सतनाम स्कूल ने झारखंड स्कूल रांची को 2/0 से हराया
दिन का सातवां मुकाबला मिलेनियम स्कूल पुणे एवं इंडियन स्कूल ओमान के बीच खेला गया जिसमें मिलेनियम स्कूल ने इंडियन स्कूल ओमान को 4/0 से हराया
दिन का आइटम आठवां मुकाबला स्टेप बाय स्टेप स्कूल नोएडा एवं वसंत वैली स्कूल दिल्ली के बीच खेला गया जिसमें स्टेप बाय स्टेप स्कूल में वसंत वैली स्कूल को 2/0 से हराया
आज प्रतियोगिता के चौथे दिन के मुकाबले के पहले मुख्य अतिथि ऐलन सिटी ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती पूनम चौक से जी, स्कूल प्राचार्य चैतन्य सक्सेना जी एवं सचिव सागर रायकवार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया
0 Comments