Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रेरणा पब्लिक स्कूल और शारदा विद्या मंदिर की जीत

 

प्रेरणा पब्लिक स्कूल और शारदा विद्या मंदिर की जीत

भोपाल। महर्षि सेन्टर फॉर एज्युकेशनल एक्सिलेंस लाम्बाखेड़ा विद्यालय के परिसर में खेले जा रहे महर्षि इंटर स्कूल क्रिकेट दूर्नामेंट में 29 नवंबर को प्रेरणा पब्लिक स्कूल एवं ब्रिगेडियर त्रिवेदी मेमोरियल स्कूल के बीच खेला गया, जिसमे ब्रिगेडियर त्रिवेदी मेमोरियल स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निधारित 10 ओवर में 67 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रेरणा पब्लिक स्कूल की टीम ने मात्र 5 ऑवर मे जीत दर्ज कर ली। प्रेरणा पब्लिक स्कूल के हर्ष मंडलोई को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कर दिया गया।

दूसरा मैच शारदा विद्या मंदिर (एस.वी.एम) एवं महर्षि विद्या मंदिर रतनपुर के बीच खेला गया, जिसमे शारदा विद्या मंदिर (एस.वी.एम) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर मे 76 रन बनाऐ। लक्ष्य का पीछा करने उतरी महर्षि विद्या मंदिर रतनपुर की टीम ने मात्र 5 ऑवर में 29 रन पर ऑलआउट हो गई। इस प्रकार शारदा विद्या मंदिर (एस.वी.एम) ने 50 रनो से मैच जीत लिया। शारदा विद्या मंदिर (एस.वी.एम) के विवेक पाल को शानदार 26 रन ओर 2 विके ट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच की जानकरी महर्षि सेन्टर फॉर एज्य ुकेषनल की प्राचार्य रेखा निमकर एवं खेल प्रषिक्षक नवीन खुगषाल और अनिल लोखंड द्वारा दी गई।

Post a Comment

0 Comments